उत्तराखंड में शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेशभर में 31 जुलाई तक लगातार बारिश हो सकती है। वहीं, शुक्रवार को देहरादून में बारिश की कमी के कारण गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। पिछले कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर धीमा पड़ा है, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।
