उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है। राज्य के अन्य जिलों में भी कई बार तेज बारिश हो सकती है, जिसके मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेष रूप से पौड़ी जिले में 26 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे नदियों और बरसाती नालों के पास जाने से बचें और संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें। आपदा संभावित इलाकों में स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
