देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज फिलहाल बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून सहित टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की चेतावनी भी दी गई है। विभाग के अनुसार 29 अगस्त तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। इस बीच, प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। राजधानी देहरादून में रविवार रात तेज बारिश हुई, लेकिन सोमवार सुबह आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई। दिनभर धूप और बादलों के बीच आंख-मिचौली का दौर चलता रहा, वहीं शाम ढलते ही कई क्षेत्रों में तेज बौछारों ने लोगों को भिगो दिया।
