उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ एक-दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में 7 अगस्त तक बारिश का तेज दौर बना रह सकता है। इसके मद्देनज़र शनिवार से अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं, और विभाग ने कई जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है।
अलर्ट के दायरे में आने वाले जिले हैं —
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी। इन क्षेत्रों में नदियों और नालों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
