मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर रहने की संभावना है। इसके साथ ही 40 से 50 कि.मी./घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। अगले कुछ दिन तापमान सामान्य व सामान्य से नीचे बना रह सकता है। चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी आंशिक बादलों के बीच बौछारों के दौर हो सकते हैं।
