उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने के संकेत दे रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश के आसार हैं। अन्य पर्वतीय जिलों में भी मौसम बेहद अस्थिर बना हुआ है।देहरादून में भी बदली छाई रहेगी, और दिनभर में हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर देखने को मिल सकते हैं। कुछ स्थानों पर तेज बारिश की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों के उफान पर आने, भूस्खलन और यातायात बाधित होने की पूरी आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए शासन और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे संवेदनशील और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें और मौसम संबंधी अपडेट्स पर लगातार नजर रखें। विशेषकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
