बीते शनिवार और रविवार को बारिश थमने से उत्तराखंड के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन अब फिर से मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 23 से 30 सितंबर तक प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका जताई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और राहत-बचाव टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर के अनुसार रविवार को जहां पहाड़ी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं देहरादून और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा, जिससे उमस बढ़ गई। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जनपदों में हल्की से बहुत हल्की वर्षा और गर्जन के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। राजधानी देहरादून में आसमान साफ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं और कुछ इलाकों में गर्जन वाले बादल भी विकसित हो सकते हैं।
