उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारें पड़ने की आशंका भी जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर में भारी वर्षा हो सकती है। जबकि शेष जिलों में भी मौसम बिगड़ने की पूरी संभावना है।बारिश के इस दौर का असर आज हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण पर भी पड़ सकता है। मतदाताओं की आवाजाही और चुनावी व्यवस्थाओं में बाधा आने की आशंका है। प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
