प्रदेश में बरसात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए चेतावनी जारी की है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जहां भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, उधमसिंहनगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। इन क्षेत्रों में भी तेज से बहुत तेज वर्षा और आकाशीय बिजली की संभावना बनी हुई है।प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
