उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। बिजली गिरने और भारी वर्षा के चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर पहाड़ी इलाकों और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
