उत्तराखंड राज्य का मौसम इस समय लोगों को उलझन में डाल रहा है। पिछले चार दिनों से मौसम विभाग लगातार येलो अलर्ट जारी कर रहा है, लेकिन दोपहर होते-होते मैदान से लेकर पहाड़ तक चटक धूप खिल जाती है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं अलर्ट बेवजह तो नहीं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, साफ आसमान के बावजूद खतरा अभी टला नहीं है। काले बादल किसी भी वक्त बरसात का रूप ले सकते हैं। गुरुवार (11 सितंबर) के लिए विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों खासकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की अपील की है।
