उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार जारी बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक महसूस किया जा रहा है। मंगलवार को राजधानी देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा। सुबह तड़के हुई बारिश ने पूरे शहर में ठंडक बढ़ा दी। हवाओं के साथ ठिठुरन का भी एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग का अनुमान है कि आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस बार सामान्य से पहले हुई बर्फबारी ने सीमांत क्षेत्रों को सफेद चादर से ढक दिया है। इससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। करीब तीन दशक बाद ऐसा हुआ है जब अक्तूबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी दर्ज की गई हो। नीती घाटी के गमशाली, फरकिया, द्रोणागिरी, बाम्पा और मलारी सहित आसपास के गांवों में भारी बर्फबारी हुई है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में अभी तक फसल की कटाई नहीं हुई थी, ऐसे में बर्फबारी से भारी नुकसान की संभावना है। माणा और नीती की अग्रिम चौकियां भी बर्फ से पूरी तरह ढक चुकी हैं।
