उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बदलते मौसम के साथ तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश से जहां आफत नाफत मची हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में रह रहे लोगो को उमस भारी गर्मी से राहत मिल रही है। आज गुरुवार को भी मौसम विज्ञान विभाग की ओर से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गर्जन के साथ तीव्र से अति तीव्र बारिश की उम्मीद है। साथ ही 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
