उत्तराखंड राज्य में आज गुरुवार को कुमाऊं से गढ़वाल तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के 11 जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने जो अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 4 जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होगी. वहीं 2 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। दूसरी तरफ कुमाऊं मंडल के 4 जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। एक जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।गढ़वाल मंडल के जिन 4 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले शामिल हैं। जिन 2 जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है, उनमें टिहरी गढ़वाल और पौड़ी जिले शामिल हैं। कुमाऊं मंडल में जिन 4 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, उनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल शामिल हैं।
