उत्तराखंड में लगातार तीन दिन तक जारी भारी बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सोमवार और मंगलवार को रेड अलर्ट रहने के बाद बुधवार को मौसम विभाग ने खतरे का स्तर घटाकर ऑरेंज और येलो अलर्ट किया। लगातार हो रहे भूस्खलन से कई सड़कों पर यातायात बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार (04 सितंबर) को देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सभी 13 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है। विभाग का कहना है कि हालांकि बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। यहां बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर जिलों में भी येलो अलर्ट लागू है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम, जबकि कुछ स्थानों पर तीव्र बारिश होने की संभावना जताई गई है।
