उत्तराखंड राज्य के अधिकतम जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज (मंगलवार) को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत के अनेक स्थानों में और हरिद्वार, उधम सिंह नगर के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेशभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 6, 7 और 8 मई के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी के लिए 8 मई को रेड अलर्ट रहेगा क्योंकि यहां बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
