उत्तराखंड राज्य में आज सोमवार को भी राज्य के पर्वतीय जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और अनेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज सोमवार 12 मई को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की बारिश की संभावना है वहीं अन्य जिलों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही बहुत हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे वहीं, दोपहर बाद कहीं कहीं झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आज किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है, प्रदेश में फिलहाल हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
