उत्तराखंड राज्य में बिन बारिश और बर्फबारी के पड़ रही ठंड लोगो की परेशानियों का सबब बन रही है। भले ही बीते शनिवार को मौसम सामान्य रहा हो लेकिन कंपकपाती ठंड से राहत नहीं मिल रही है। उधर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी। दूसरे दिन भी कोहरा छाने और पाला पड़ने से शीत दिवस जैसी स्थिति रही। सुबह के वक़्त कोहरा छाने और पाला पड़ने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर ने परेशान किया। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज दिनांक 14 जनवरी (रविवार) को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों जिलों में शीत दिवस होने के आसार हैं। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।