
साल 2023 अलविदा होने के लिए तैयार है। वहीं राज्य में नए साल 2024 (New Year 2024) को लेकर तैयारी चल रही है। उत्तराखंड में नए साल के स्वागत पर बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर की रात पर्वतीय इलाकों में बारिश से ठंड और बढ़ेगी। फिलहाल केदारनाथ बद्रीनाथ इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। नए साल से चार जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे की वजह से ठंड में इज़ाफा होगा। आज मौसम विभाग की ओर से राज्य के पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।