उत्तराखंड का मौसम लगातार अपनी करवट बदल रहा है। बदलते दिन के साथ बदलता मौसम देखने के लिए मिल रहा है। कोहरे, धूप, बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश पर्वतीय जिलों में कड़ाके की ठंड रहने की आशंका जताई गई है। पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं पाला गिरने की आशंका को देखते हुए आज 14 और 15 दिसंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सुबह और रात में ठंड ज्यादा रहेगी।
