प्रदेशभर के मौसम में आज से लेकर 27 दिसंबर तक बदलाव देखने के लिए मिलेगा। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज यानि मंगलवार 26 दिसंबर से 27 दिसंबर तक उत्तराखंड के मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं दूसरी और राज्य में नए साल की शुरुआत में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। ऐसे में नए साल की शुरुआत में बारिश एवं बर्फबारी के आसार हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में नमी बननी शुरू हो गई है। ऐसे में अब दिन का तापमान भी गिरने लगा है। इसी वजह से कोहरा भी ज्यादा पड़ने लगा है। मौसम विभाग ने कोहरे के चलते वाहन सावधानीपूर्वक चलाने की सलाह दी है।
