उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। उधर, तीन से छह सितंबर तक बागेश्वर, पिथौगराढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले में तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इन ने जिलों में आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की संभावना है।उधर, दून में तापमान में शनिवार को एक डिग्री की राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही शहर में कई जगह हल्की बारिश हुई। दून में नौ एमएम बारिश दर्ज की गई। उधर, पंतनगर में 35, मुक्तेशवर में 27.1 एवं नई टिहरी में 26.5 डिग्री पारा दर्ज किया गया।