उत्तराखंड राज्य में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। हैरत की बात यह है कि देहरादन, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में बीते 30 दिनों में 20 दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, साइक्लोन से बदले पैटर्न की वजह से उत्तराखंड में बेहद गर्म हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के पिछले दस साल के आकलन में हर वर्ष महज तीन से चार दिन ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, दून में 17 से 31 मई के बीच तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा और एक जून से 15 जून तक दस बार इतना गर्म रहा। वहीं, इस बार गर्मी के कई रिकॉर्ड टूटे। 31 मई को 43.3 डिग्री तापमान पहुंचा, जो मई का ऑल टाइम रिकार्ड बना। जून महीने में 14 तारीख को तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा। ऐसे में लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया है।