उत्तराखंड राज्य में जहां बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद जहां लोगो को राहत महसूस हुई, वहीं अब गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जैसे ही आसमान साफ हुआ, चटक धूप ने मैदानी इलाकों में तापमान को तेजी से बढ़ा दिया। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 मई तक प्रदेशभर में तेज धूप और बढ़ती गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऊधमसिंह नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप रही. दिन चढ़ने के साथ-साथ तापमान में वृद्धि हुई और दोपहर तक लू जैसी स्थिति महसूस की गई।
