उत्तराखंड: बारिश ने हरिद्वार में जिला प्रशासन और नगर निगम की जलभराव से निपटने के दावों की पोल खोल दी है। मानसून की पहली बारिश से मध्य हरिद्वार स्थित भगत सिंह चौक से लेकर न्यू हरिद्वार कालोनी की सड़कें तालाब में तब्दील नजर आईं। इस दौरान चौपहिया और दोपहिया वाहन पानी में डूबे नजर आए।
लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा
बता दें कि जलभराव के चलते जो जहां था वो वहीं रुक गया। बारिश के पानी ने दुकानों और घरों में नुकसान पहुंचाया। जलभराव की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उत्तरी हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर, ऋषिकुल के निकट नाले से सटे आवास, हिमालय डिपो की गलियों में लोगों के घरों में एक से दो फीट तक बारिश का पानी भर गया। ऋषिकुल में नाले में आ रहे बारिश के पानी ने एक मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। अभी तो मानसून ने बस दस्तक दी है ना जानें आगे जिला प्रशासन और नगर निगम जलभराव की समस्या से कैसे निजात पाएगा।