उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 10 जुलाई बुधवार को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सुबह 08:00 बजे से शुरू हो गया है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के लोगो ने चुनाव में हिस्सा लेते हुए मत डालने शुरू कर दिए है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है। बदरीनाथ विधानसभा सीट में 210 पोलिंग स्टेशन और मंगलौर विधानसभा में 132 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जहां पर वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जो शाम 6 तक चलेगा।