उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग कभी तेज गति तो कभी किसी अन्य कारण से आए दिन हादसों का शिकार होकर जान गंवा रहे हैं। लेकिन अब ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन वाहन चालकों को भारी पड़ सकता है। प्रदेश अब एएनपीआर ( automatic number plate recognition) कैमरे के दायरे में होगा। कई जगहों पर एएनपीआर कैमरा लगाया गया है। ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज आएगा। 8 ट्रैफिक नियमाें का उल्लंघन करने पर जुर्माना हो जाएगा।
यातायात के नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी शुरूआत
जानकारी के अनुसार सीएम धामी ने सचिवालय से परिवहन विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश के प्रमुख मार्गों में यातायात के नियमों के अनुपालन एवं कर अपवंचन(compliance and tax evasion) संबंधी प्रकरणों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से यह एक अच्छी शुरूआत है। ए.एन.पी.आर कैमरे लगने से लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि ए.एन.पी.आर कैमरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कैमरे में अभी शुरूआती चरण में जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनको चेतावनी के एस.एम.एस भेजे जाएं।
