उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे लिवाडी ग्राम के लोगों ने सड़क बनने तक सभी चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कहा जब तक गांव में सड़क नहीं पहुंचेगी तब तक ग्रामीण किसी भी चुनाव में हिस्सा लेंग। उन्होंने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के अंतिम गांव लिवाडी सहित छह गांवों को जोड़ने के लिए मार्च 2013 में जखोल-लिवाडी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सिंचाई खण्ड पुरोला को दिया गया था जिसने स्वीकृत 20 किलोमीटर सड़क के 15 किलोमीटर हिस्से की ‘कटिंग’ कर दी थी। उसके बाद, इस सड़क का काम वाप्कोस लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया गया और तब से निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। इस संबंध में लिवाडी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में एक बैठक बुलाई जिसमें सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जब तक गांव सड़क से नहीं जुड़ता, तब तक सभी चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। इस लिवाडी गांव में कुल 285 परिवार रहते हैं। ज्ञापन में ग्राम प्रधान प्रेम लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश लाल, जयचंद्र सिंह, गंगा सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।