उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, यह वीडियो ऋषिकेश का है, इस वीडियो में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल अपने गनर और कुछ लोगों के साथ बीच सड़क पर हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीच सड़क में शुरू हुई हाथापाई
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से जुड़े सूत्रों का कहना हैं कि मंत्री एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच, सुरेंद्र सिंह नेगी नाम के एक व्यक्ति ने उनपर जानलेवा हमला किया। यह व्यक्ति मंत्री प्रेमचन्द को देखते ही गाली देने लगा। यही नहीं ईंट से मारने की कोशिश भी की। लेकिन गनर ने हमले को विफल करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। देखते ही देखते ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर भयंकर हाथापाई की स्थिति बन गई, मंत्री, उनके गनर और मंत्री के साथ के लोग और दूसरा व्यक्ति बीच सड़क पर हाथापाई करने लग गए। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हाथापाई और मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
देखें वीडियो
सूबे में सियासत भी शुरू
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक और सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थक कोतवाली में जुट गए हैं। जहां दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली के भीतर जमकर नारेबाजी हो रही है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से मौके पर रायवाला, रानीपोखरी और भाऊवाला से पुलिस फोर्स बुला लिया गया है। मौके की नजाकत को देखते हुए ऋषिकेश उपजिलाधिकारी सौरभ पाल भी कोतवाली पहुंचे हैं। फिलहाल, ऋषिकेश कोतवाली में मामला अभी तनावपूर्ण है। वीडियो सामने आने के बाद सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने मामले में प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है। प्रेमचंद अग्रवाल अभी धामी सरकार में मंत्री हैं। संसदीय कार्यमंत्री के साथ शहरी विकास मंत्री का जिम्मा उनके पास है।