उत्तराखंड: पहाड़ों में पार्किंग की समस्याओं से तो सभी वाकिफ हैं। अब प्रदेश सरकार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए टनल पार्किंग की शुरुआत कर रही है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि यह पार्किंग अभी तक देश में कहीं भी नहीं है। उत्तराखंड इस तरह का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य होगा। टनल पार्किंग के लिए 120 करोड़ की डीपीआर तैयार हो चुकी है।
जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में 12 शहरों में टनल पार्किंग बनाई जानी हैं। प्रदेश की पहली टनल पार्किंग कैंप्टीफाल में टिहरी- कैंप्टीफाल मसूरी, मसीही मसूरी रोड के बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद पौड़ी में दो, टिहरी में छह, उत्तरकाशी में दो और नैनीताल में दो पार्किंग बनाई जानी हैं। शासन ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए कवायद तेज कर रही है। इस महीने अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव के सामने डीपीआर का प्रस्तुतिकरण होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी।