प्रयागराज में हुई 36वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 38 पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इन पदकों में 11 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य शामिल हैं।
बालक वर्ग में उपलब्धियां:
अंडर-20: सौरभ रावत (3000 मीटर), वैभव जाखड़ (हैमर थ्रो 57.33 मीटर)
अंडर-18: पंकज (100 मीटर), आयुष फर्सवान (5000 मीटर वॉक रेस), पंकज, ललित, अक्षय डाबरे व विक्रांत (1000 मीटर मिडिले रिले)
अंडर-16: हितेश सिंह गढ़िया
अंडर-14: पवन यादव और शुभम (ट्रायथलान)
बालिका वर्ग में प्रदर्शन:
अंडर-20: मधु पंवार (3000 मीटर), जसकिरण कौर (100 मीटर व हेप्टाथलन)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवा एथलीट्स की इस उपलब्धि ने खेल जगत में प्रदेश की पहचान को और मजबूत किया है।
