उत्तराखंड: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मानचित्रकार प्रारूपकार के पदों सहित कई पदों पर कुल 64 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और अंतिम तिथि
मानचित्रकार प्रारूपकार सहित अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ड्राफ्टमैनशिप या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए। बता दें कि उम्मीदवार 19 जून तक ही आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
ऐसे करें आवेदन
1.आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
2. हेम पेज पर ड्राफ्ट्समैन भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
4.आवेदन शुल्क हो तो भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
5.अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य लें।