उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन 17 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मुखर हो गया है। बीते शुक्रवार को जूनियर इंजीनियरों ने प्रदेश नेतृत्व के आहृान पर ऊर्जा निगम दफ्तर में मौन सत्याग्रह किया। वक्ताओं का कहना है उन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर जैसे अवर अभियंता संवर्ग को सहायक अभियंता के रिक्त पदों में पदोन्नति देने, विभागीय जांचों का जल्द निस्थारण करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। जिस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इन मांगो को लेकर बार-बार शासन को विभिन्न माध्यमों से अवगत कराने के बाद भी अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो सकी है। इससे पावर जूनियर इंजीनियर्स में रोष व्याप्त है। कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।