उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी करने हेतु उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 20 फरवरी 2024 से इसका आगाज होने जा रहा है। जिसका समापन 20 मार्च तक किया जाएगा। जिसमे अलग-अलग चरणों में उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसके लिए दो दिन में शेड्यूल तैयार हो जाएगा।उत्तराखंड ओलंपिक गेम्स में हर जिले की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इससे टीम गेम्स में 35 से 50 खिलाड़ी कैंप के लिए चुने जाएंगे। व्यक्तिगत खेल इवेंट में भी 10 से अधिक खिलाड़ी चुने जाएंगे। खिलाड़ियों के चयन के लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ, खेल विभाग और राज्य खेल संघ के एक-एक चयनकर्ता की कमेटी बनायी गई है।