उत्तराखंड राज्य को स्टार्टअप क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए आज दिनांक 16 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर लीडर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आज राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर आयोजित केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य को पुरस्कार प्रदान किया। वर्तमान में राज्य के 160 स्टार्टअप प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। जबकि केंद्र सरकार के स्टार्टअप पोर्टल पर उत्तराखंड के 900 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं।