उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि 25 से 26 मई तक उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाए, ताकि समय रहते बच्चे नए सत्र में एडमिशन ले सकें। साथ ही बैठक में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के खराब प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की गई। स्कूलों के 35 प्रतिशत जो छात्र एक विषय में फेल हुए हैं, उनको कंपार्टमेंट देने का भी निर्णय लिया गया है।
सभी स्कूलों में बनाए जाएंगे बुक बैंक
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए पहली बार 1500 क्लस्टर स्कूल बनाए जाएंगे। क्लस्टर स्कूलों की स्थापना को लेकर जनपद स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा हर ब्लॉक में पीएम श्री स्कूल बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए भारत सरकार प्रति स्कूल दो-दो करोड़ रुपये देगी। सभी स्कूलों में बुक बैंक बनाए जाएंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी और स्कूलों को शत प्रतिशत शिक्षक दिए जाएंगे जिससे छात्रों के बेहतर परिणाम आ सके। साथ ही वर्चुअल क्लास के क्रियान्वयन से संबंधित कई पहलुओं जैसे बजट व्यय आदि पर चर्चा हुई और रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।