उज्ज्वला गैस योजना से जुड़े कनेक्शनधारकों को आगामी 31 दिसंबर तक की भी तरह हर केवाईसी करवानी बहुत जरूरी है। अगर आप केवाईसी नहीं करवाते है तो आपकी सब्सिडी आनी बंद हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को वर्तमान समय में 237.02 रुपये की सब्सिडी मिलती है। जिसके लिए कनेक्शनधारक को गैस सर्विस कार्यालय में जाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। साथ ही गैस एजेंसी ने कनेक्शधारकों से सब्सिडी का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि तक केवाईसी करवाने की अपील की गयी है। अगर 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं ने केवाईसी नहीं करवाई तो उन्हें मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी। उत्तराखंड के बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ और कांडा में इंडेन गैस की एजेंसी हैं। गैस एजेंसियां लगातार ग्राहकों को केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। जिन लोगों ने अब तक केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें नौ दिन के भीतर केवाईसी करवानी होगी। बागेश्वर में 1910, गरुड़ में 1917, कांडा में 1308 और कपकोट में 2473 समेत कुल 7608 उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों की अब तक केवाईसी नहीं हुई है।