रूड़की: यहां एक रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे दो किशोरों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिवार के साथ आए हुए थे लेकिन यह हादसा हो गया।
सेल्फी लेने के लिए नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़े
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ सैनी (19) और शिवम सैनी (16) डोसनी रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय वहां से गुजर रही दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों सोलानी नदी के किनारे किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए अपने परिवारों के साथ गांव से लक्सर आए थे। इस दौरान वह सेल्फी लेने के लिए नदी पर बने रेलवे पुल पर चढ़े थे।