रोडवेज कर्मियों को परिवहन निग की ओर से एक सौगात दी जा रही है जो रोडवेज कर्मचारि इस बार दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज पर ड्यूटी देंगे उन कर्मचारियों को परिवहन निगम की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ने आज यानि बृहस्पतिवार को प्रोत्साहन योजना की घोषणा कर दी। निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पांच नवंबर से 15 नवंबर तक केवल एक अवकाश लेकर 11 दिन ड्यूटी करने वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा। केवल मैदानी मार्ग पर संचालन करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को कम से कम 2750 किमी चलाने, मैदानी और पर्वतीय मिश्रित मार्गों पर संचालन करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को कम से कम 2200 किमी, केवल पर्वतीय मार्गों पर न्यूनतम 1980 किमी संचालन पर 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस अवधि में कार्यशालाओं में जो कर्मचारी 11 दिन ड्यूटी करेंगे, उन्हें 1000 रुपये प्रति कार्मिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। जो ड्राइवर-कंडक्टर मुख्य तिथियों 11, 12, 13 व 15 नवंबर को मैदानी मार्ग पर 1850, मिश्रित मार्ग पर 1400 और पर्वतीय मार्ग पर 1000 किमी संचालन करेगा, उन्हें 1500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। इस अवधि में उच्चतम आय प्राप्त करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और उपाधिकारियों को अलग से प्रोत्साहित किया जाएगा। सबसे कम आय देने वाले हर डिपो के पांच ड्राइवर, कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
