उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव ब्लॉक के तुनालका गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव की 56 वर्षीय लज्जा देवी घास लेने पहाड़ी पर गई थीं, तभी अचानक ऊपर से मलबा और बोल्डर गिरने लगे। इसकी चपेट में आकर वह संतुलन खो बैठीं और गहरी खाई में जा गिर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत राहत दल और एसडीआरएफ को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद महिला के शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भर कर आगे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीण इलाकों में पहाड़ी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को आए दिन ऐसे जोखिमों का सामना करना पड़ता है। यह घटना फिर से पहाड़ी जीवन की चुनौतियों को उजागर करती है।
