उत्तराखंड: कैंची मंदिर स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारी मात्रा में श्रृद्धालुओं के धाम पहुंचने की आशंका है। जिसके मद्देनजर दो दिन तक वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। नीब करौरी कैची मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। यह प्लान 14 और 15 जून के लिए लागू होगा।
यह रहेगा प्लान
1.हल्द्वानी- अल्मोड़ा के बीच आवाजाही करने वाले सभी वाहन 14 जून दोपहर दो बजे से खुटानी मोड़, पदमपुरी- पोखराड़, कशियालेख- शीतलामौना, क्वारब होते हुए निकलेंगे।
2. नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए वाहन रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से आगे बढ़ेंगे।
3. रानीखेत से आने-जाने वाले वाहनों को ल्वेशाल- मौना-पदमपुरी से खुटानी बैंड होकर भीमताल लाया जाएगा। इस दौरान हल्द्वानी भवाली के बीच भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
शटल सेवा शुरू
1.भवाली में यहां होगी पार्किंग व शटल सेवा भीमताल की ओर से आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास पर पार्क होंगे। नैनी बैंड से श्रद्धालु शटल सेवा से कैंची धाम तक जाएंगे।
2.नैनीताल से आने वाले यात्रियों के वाहन सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क होंगे। सैनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा संचालित की जाएगी।
3.खैरना से आने वाले वाहन खैरना पेट्रोल पंप के पास पार्क होंगे। यहां से वाहन आगे ले जाने पर प्रतिबंध होगा। शटल सेवा से ही आगे जा सकेंगे।
4.भीमताल से धाम की ओर आने वाले चौपहिया वाहन नगरपालिका ग्राउंड में पार्क होंगे। यहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा।
5.भवाली की ओर से दोपहिया वाहन से आने वाले यात्री ऊंची हरतपा रोड पर वाहन पार्क करेंगे। शटल सेवा वन विभाग बैरियर तक जाएगी।
6.काठगोदाम से भवाली ( नैनी बैण्ड) मार्ग वन-वे रहेगा। वापसी में वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैण्ड नंबर एक होते हुए आएंगे।