कैंची धाम मे लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने नैनीताल से ट्रैकिंग ट्रैक खोलने की शुरुआत की थी। इस मार्ग को पर्यटन विभाग ने खोल दिया है। नैनीताल से 12 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग कर श्रद्धालु कैंची धाम तक पहुंच सकते हैं। पर्यटन विभाग ने नैनीताल से दूनीखाल, नाचक गांव के मार्ग पर साफ-सफाई करा दी है और साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं, ताकि यहां से जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अंग्रेजों के जमाने के मार्ग पर पर्यटन विभाग ने ब्राउजर बैनर लगा दिए हैं। हिमालय दर्शन से कैंची तक के मार्ग को ठीक कर यह मार्ग खोल दिया है। ट्रैकिंग रूट पर रोमांच, प्राकृतिक आनंद और शांति के संगम के साथ बाबा के धाम पहुंचा जा सकता है।
