नैनीताल जिले से जुडी बड़ी घटना सामने आ रही है यहां के घटगढ़ क्षेत्र में पर्यटकों और रिसोर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते हरियाणा के पर्यटकों ने घटगढ़ निवासी रिसॉर्ट संचालक पर गोली चला दी। गोली सीधा जा कर रिसॉर्ट संचालक के पैर पर लगी जिसकी वजह से रिसॉर्ट संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं पर्यटक भी चोटिल हैं। घायल रिसॉर्ट संचालक का हल्द्वानी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानिए पूरा मामला –
जानकारी के मुताबिक बतया जा रहा है की शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे घटगढ़ क्षेत्र में गाड़ी ओवर टेक करने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों और स्थानीय रिसॉर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हरियाणा निवासी पर्यटक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर रिसॉर्ट संचालक पर फायर कर दी। इस दौरान रिसॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल रिसॉर्ट संचालक को 108 के माध्यम से हल्द्वानी व अन्य घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भिजवाया। मामले में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
