उत्तराखंड राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार की तरफ से छोटे कारोबारियों को कारोबार शुरू करने पर अब चार गुणा तक ऋण उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उद्योग विभाग ने वर्तमान में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म (नैनो) योजना को समायोजित कर नई मुख्यमंत्री स्वरोजगार नीति का प्रस्ताव तैयार किया है। इस नीति से आगामी पांच साल में 50 हजार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें छोटे व्यवसाय के लिए ऋण सीमा को 50 हजार से बढ़ा कर दो लाख तक किया जा रहा है। आगामी कैबिनेट बैठक में नई मुख्यमंत्री स्वरोजगार नीति पर मुहर लग सकती है।
