देहरादून: विकासनगर कोतवाली अंतर्गत एक गांव से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ 18 बार दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी की मां द्वारा कोतवाली में आरोपित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गुमसुम रहने का कारण पूछा तब हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की तौकीर नामक युवक ने डरा धमकाकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ चार माह में 15 से अधिक बार दुष्कर्म किया।घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद किशोरी गुमसुम रहने लगी। मां ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो किशोरी ने पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
