तीन बड़ी परीक्षाओं की तिथियों मेंटकराव होने की वजह से हज़ारो छात्र गंभीर असमंजस की स्थिति में आ गए है। दरअसल आगामी 29 जून को उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस प्रारंभिक) का आयोजन होना है। परंतु इसी दिन दो परीक्षाएं और हैं। जिनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट की परीक्षा और यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्य परीक्षा भी प्रस्तावित है। तीनों परीक्षाएं राष्ट्रीय व राज्य स्तर की अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं।ऐसे में वे छात्र जिनका तीनों परीक्षाओं के लिए आवेदन व चयन हुआ है, उनके समक्ष करियर या अवसर में से एक चुनने की बाध्यता आ खड़ी हुई है। कई अभ्यर्थी आयोग व एनटीए से परीक्षाओं की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि तीनों महत्वपूर्ण परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होना उचित नहीं है। यह योग्य अभ्यर्थियों के अवसरों का हनन है। परीक्षाओं की तैयारी में वर्षों की मेहनत झोंकने वाले छात्रों के लिए यह स्थिति सही नही हैं। वहीं, आगामी 29 जून को प्रस्तावित पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा तिथि में बदलाव करना संभव नहीं है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का वार्षिक कैलेंडर जनवरी 2025 में जारी किया गया था। जब यह कैलेंडर बनाया गया तब यह देखा गया था कि इस दिन उत्तराखंड के अलावा, उत्तर प्रदेश में और राष्ट्रीय स्तर पर कोई महत्वपूर्ण परीक्षा तो नहीं हैं। यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्य परीक्षा और यूजीसी परीक्षा की तिथि बाद में तय हुई हैं।
