देहरादून: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सफेद राशन कार्ड नहीं बनने के कारण हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। केंद्र सरकार ने एक जनवरी 2023 से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलने वाले राशन को मुफ्त कर दिया था। यह व्यवस्था दिसंबर 2023 तक के लिए की गई है। उत्तराखंड में इसके तहत कार्डधारकों को 1.900 किलो गेहूं और 3.100 किलो चावल प्रति यूनिट मुफ्त दिया जा रहा है।
जिला पूर्ति कार्यालय में आवेदनों की संख्या बढ़ी
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में कोविड अवधि में गरीबों को खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा था। अब एक जनवरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सफेद राशन कार्ड धारकों को राशन निशुल्क दिया जाने लगा। इसके बाद जिला पूर्ति कार्यालय में आवेदनों की संख्या बढ़ी है।
पात्रता के आधार पर भविष्य में उन्हें कार्ड दिए जाएंगे
सफेद राशन कार्ड धारकों को राशन निशुल्क मिलने के बाद स्थिति यह रही कि जिले में इस योजना के तहत तय कोटा मार्च में ही फुल हो गया और सफेद राशन कार्ड बनने बंद हो गए। विभाग के अनुसार एनएफएसए के तहत बनने वाले कार्डों का कोटा बढ़ाने के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है। विभाग लोगों के आवेदन जमा कर रहा है। पात्रता के आधार पर भविष्य में उन्हें कार्ड दिए जाएंगे।