देहरादून: पिटकुल प्रबंधन ने महाप्रबंधक विधि प्रवीण टंडन को अनुशासनहीनता और पिटकुल को आर्थिक नुकसान पहुंचाने समेत कई मामलों में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।
आरोपों की पुष्टि होने के बाद टंडन को निलंबित किया
जानकारी के मुताबिक प्रवीण टंडन की लम्बे समय से अनियमितताओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए पिटकुल प्रबंधन ने रिटायर्ड न्यायाधीश जय सिंह से इन आरोपों की जांच कराई। जांच में उन पर लगे कई आरोपों की पुष्टि होने के बाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।
रुड़की कार्यालय से संबद्ध
बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी विभागीय जांच होनी बाकी है। जिसके चलते टंडन को पिटकुल के मुख्य अभियंता गढ़वाल क्षेत्र, रुड़की कार्यालय से संबद्ध किया गया है।