उत्तराखंड राज्य की थराली तहसील के रतगांव में निर्माणाधीन वैली ब्रिज अचानक टूट कर नदी में जा गिरा। पिछले एक महीने से तैयार हो रहे 60 मीटर लंबे इस पुल के अचानक टूटने पर ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इतने बड़े पुल का निर्माण अनुभवहीन ठेकेदार को सौंपा गया, जिससे निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हुई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पुल पर कोई मजदूर नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
