उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों हुई बारिश के बाद फिर से मौसम शुष्क होने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रहा है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। चटख धूप खिलने तापमान में वृद्धि हो सकती है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं, राजधानी देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। दून में अगले तीन दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है।